देहरादून ब्यूरो। सोमवार को राज्य में निवेश लाने के लिए मुंबई पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग समूहों के साथ मुंबई रोड शो में कुल 30,200 करोड़ रुपए के एमओयू किए हैं जिन बड़ी कंपनियों से एमओयू किए गए हैं उनमें इमेजिका ( थीम पार्क) आत्मन्तन:(रिजॉर्ट), एसीएमई (सौर सेल विनिर्माण), CTRLs (डेटा सेंटर) पर्फ़ेटी(नवीकरणीय ऊर्जा), लॉसंग अमेरिका (आईटी), क्रोमा एटोर, क्लीन मैक्स एनवाइरो (नवीकरणीय ऊर्जा) , साइनस (हेल्थ केयर) शामिल हैं…

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अब तक देश से बाहर लंदन,बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो हो चुके हैं..

बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार ने दिल्ली में 26,575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में 12,500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में 15,475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है.. इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में 10,150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में 4600 करोड़, 1 नवंबर को अहमदाबाद में 24,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है जबकि सोमवार को मुंबई रोड शो में 30,200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं..

अब तक प्रदेश सरकार टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर में करार कर चुकी है… वैसे जो होमवर्क सरकार को करना था वो सरकार कर चुकी है बस अब इंतजार है की जो करार किए गए हैं वह धरातल पर उतर जाए जिससे राज्य की आरती की मजबूत होने के साथ-साथ यहां के युवा को भी रोजगार दिया जा सके….
