रुद्रपुर। रुद्रपुर के पहाड़गंज में जिला विकास प्राधिकरण ने नगर निगम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अब निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक शिव अरोरा ने इस निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण करने की शिकायत जिला विकास प्राधिकरण को की थी इसके बाद प्राधिकरण ने इस मकान को सील कर दिया था।
बता दें कि जिस गली मे निर्माण कार्य हो रहा था वो काफी संकरी थी जिसके चलते उसे स्थान तक मशीन नहीं पहुंच पाई जिस कारण नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने हथौड़े और हैमर मशीन के माध्यम से निर्माण को ध्वस्त किया है। वही निर्माण कार्य ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
इस कार्रवाई के बाद ऊधमसिंहनगर प्रशासन का भी बयान सामने आया है जिसमें यह कहा गया है कि शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण अगर कोई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं प्रशासन ने यह भी कहा है कि पहाड़गंज में 300 से ज्यादा ऐसे मकान है जो अवैध रूप से बने हुए हैं जिनको नोटिस दे दिया गया है और इन पर कार्रवाई भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।