राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज, खेल मंत्री ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण

स्पोर्ट्स डेस्क। जनवरी 2025 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल विभाग की तैयारीयां जोरो पर हैं और खेल मंत्री भी लगातार बैठक के करते तैयारी का जायजा ले रही है। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैं तैयारी का निरीक्षण किया और स्टेडियम चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

अपने रुद्रपुर दौरे पर पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने स्टेडियम में तैयार हो रहे वेलॉड्रम साइक्लिंग ट्रैक और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के सेट और दर्शकों के लिए किया जा रहे इंतजामों को भी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने एक महीने के भीतर सभी निर्माण कार्य पूरा करने के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमें 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और जो मौका उत्तराखंड को दिया गया है उसे हम गंवाना नहीं चाहते। इसलिए सभी तैयारियां तय समय पर करके हम देश के हर कोने से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं देना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *