देहरादून। पिछले 5 दिनों से साइबर हमले से परेशान उत्तराखंड में अब साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन होने जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में डाटा रिकवरी सेंटर भी बनाए जाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान दौरे से लौटने के बाद स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर और अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओ के संबंध में की गई बैठक में ये फैसला लिया है इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को सोमवार तक सभी बाधित वेबसाइट को शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग जल्दी करने के साथ जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता से शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा के लिए राज्य में जल्द साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा और तय समय में स्टेट डाटा सेंटर, ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट भी नियमित रूप से किया जाएगा।
यही नहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और विभागों से संबंधित ऑनलाइन डाटा की रिकवरी के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना की जाएगी और साइबर सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों एवं एजेंसियों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन करके उन्हें राज्य में लागू किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि आई.टी.डी.ए में टेक्निकल कार्य कर रही कंपनी की पुनः समीक्षा की जाएगी और अगर समीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो कंपनी पर कार्यवाही भी की जाएगी।
वहीं भविष्य के लिए आई.टी.डी.ए में आवश्कता अनुसार कार्मिकों की तैनाती के लिए भी मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि उनकी अध्यक्षता में एक बैठक की जाए और सभी पदों को तत्काल भरा जाए। जबकि जो कर्मचारी और अधिकारी मौजूदा समय में काम कर रहे हैं उनको को साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आईटीडीए यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में एंटी वायरस सिस्टम अपडेट हो, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा आगे इस तरह की समस्याएं न आएं, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।