देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ रही वन्य जीव तस्करी के मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है एसटीएफ ने उत्तरकाशी के पुरोला थाना क्षेत्र से 8 फीट और 6 फीट लम्बाई की 2 लेपर्ड की खाल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जो दोनों खाल को बेचने की फिराक में था और उससे पहले ही STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के गंगार गांव का रहने वाला है जो पिछले कुछ समय से वन्य जीव तस्करी की घटनाओं में लिप्त था जिसे डब्ल्यूसीसीबी की सूचना के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ा है फिलहाल एसटीएफ गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और अभियुक्त के साथ जुड़े गिरोह की भी तलाश की जा रही है।