देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शासन में मुख्य सचिव रहे ऐसे संधू का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया। उनके बाद उत्तराखंड शासन की नई मुखिया के रूप में 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाया गया है। इससे पहले बुधवार को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद ऐसे संधू ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसएस संधू के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड शासन के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा नए साल के पहले महीने के आखिरी दिन उत्तराखंड शासन में बतौर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस संधू का कार्यकाल पूरा हुआ। वैसे उनका कार्यकाल 31 जुलाई 2023 को पूरा हो गया था लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था जो 31 जनवरी को पूरा हो गया है। इसके साथ ही इस पद पर 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी की ताजपोशी भी कर दी गई है।
आपको बता दे कि बतौर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल पूरा होने के बाद राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड की 18वीं मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है। ऐसे पहले अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद सुखबीर सिंह संधू ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएस संधू को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।