रामनगर में पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल के रामनगर में शनिवार की सुबह विजिलेंस ने एलआईयू दफ्तर में छापा मारते हुए दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से एक सब इंस्पेक्टर है तो वही दूसरा हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। दोनों के पास से रिश्वत में लिए गए 2000 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर एक शिकायत 18 जुलाई को की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने एलआईयू रामनगर में तैनात उप निरीक्षक सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि सतर्कता अधिष्ठान में शिकायतकर्ता ने अपने पासपोर्ट वेरीफिकेशन की रिपोर्ट लगाने के एवज में पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था जिस पर सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के घरों की तलाशी के साथ-साथ उनसे गहनता से पूछताछ भी की जा रही है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई करने वाली सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम को उत्तराखंड सतर्कता विभाग निदेशक वी मुरुगेशन ने नगर पुरस्कार देने की घोषणा की है साथ ही प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी काम के एवज में अगर रिश्वत की मांग करता है तो टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर सकते हैं या फिर 9456592300 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *