राजधानी देहरादून में पुलिस मुख्यालय के नजदीक ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े 20 करोड़ की डकैती

देहरादून। गुरुवार सुबह उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक तरफ पुलिस रैतिक परेड में व्यस्त थी तो वहीं दूसरी तरफ पांच हथियारबंद बदमाशों ने राजधानी देहरादून में स्थित पुलिस मुख्यालय से महज 400 मीटर दूर रिलायंस ज्वैलर्स पर करीब 20 करोड रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया.. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को कंगाल जिसमें घटना को अंजाम देने वाले पांचो बदमाश शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए पुलिस ने इस इन सभी बदमाशों के फोटो को सार्वजनिक किया है.

और शोरूम के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है घटनास्थल पर पहुंचे देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में रिलायंस ज्वैलर्स के शोरूम पर पहले भी डकैती की वारदात हो चुकी है जो देहरादून में हुई डकैती के तरीके से मेल खाती है इसीलिए ऐसा लगता है कि कोई बड़ा गैंग इस घटना को अंजाम दे रहा है और डकैती की इस घटना के लिए बार-बार रिलायंस ज्वैलर्स के शोरूम को ही टारगेट किया जा रहा है फिलहाल पुलिस इस घटना के पीछे अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने शुरू कर दिया है और शोरूम में मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.. इन दिनों राजधानी देहरादून में वीवीआईपी मूवमेंट भी बहुत ज्यादा है गुरुवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में रैतिक परेड की सलामी ली है तो वहीं आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी देहरादून पहुंच रहे हैं.. ऐसे में देहरादून पुलिस के सामने वीवीआईपी को सुरक्षा देने के साथ-साथ करोड़ों की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ना बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *