CAU की फिजियोथैरेपिस्ट कार्यशाला में 24 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण

स्पोर्ट्स डेस्क। उत्तराखंड में क्रिकेट हितों का रखरखाव करने वाली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का फिजियोथैरेपिस्ट कार्यशाला का समापन हो गया है इस मौके पर कार्यशाला के हिस्सा लेने वाले 24 प्रतिभागियों को सीएयू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

22 जुलाई से 27 जुलाई तक अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में आयोजित हुई स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट वर्कशॉप में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से सम्मानित नेहा कर्णिक बालासाहेब डेट और नीरज करमचंद ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जिन्हें क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने एसोसिएशन से जुड़े सभी फिजियोथैरेपिस्ट को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के लिए तैयार पर तैयार करने के लिए किया था जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

वर्कशॉप के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आईएएस अफसर हरिश्चंद्र कांडपाल ने सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उनके अलावा कार्यक्रम में मौजूद CAU के संरक्षक प्रेमचंद वर्मा, सचिन महिमा वर्मा, अध्यक्ष गिरीश गोयल और काउंसलर संतोष कुमार गैरोला ने भी सभी प्रतिभागी फिजियोथैरेपिस्ट को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *