ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तराखंड मे मानसून का कहर लगातार जारी है प्रदेश में बारिश के चलते 6 बॉर्डर रोड और 3 नेशनल हाईवे कुल 286 सड़के बंद है वहीं बद्रीनाथ मंदिर से 500 मीटर पहले सड़क पर पहाड़ गिरने की वजह से बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी बंद है जिसके बुधवार सुबह खुलने की उम्मीद है।
वही अल्मोड़ा नैनीताल मार्ग पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है जिसके कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद है। सचिव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनोद कुमार सुमन का कहना है कि जो मार्ग बंद है उनमें सबसे ज्यादा संख्या ग्रामीण सड़कों की है और प्रदेश में 6 बॉर्डर रोड और तीन नेशनल हाईवे बंद है।
चारधाम यात्रा की बात करें तो बद्रीनाथ मार्ग पर पहाड़ गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिसे खोलने की कार्रवाई की जा रही है जिसके बुधवार सुबह तक खुलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया गया है।
वही कुमाऊं क्षेत्र के चंपावत और उधम सिंह नगर में शनिवार रात से बाढ़ जैसे हालात है जहां लोगों तक जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है खतरे की जद में आए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वे किया है। सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि फिलहाल बाढ़ ग्रस्त इलाकों बारिश ना होने की वजह से में पानी का स्तर नीचे जा रहा है और स्थिति सामान्य हो रही हैं।