देहरादून। विवादों में घिरे हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भारतीय जनता पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है पार्टी ने यह कार्रवाई उनके खराब आचरण को लेकर की है।
बता दे कि ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक महिला एक्ट्रेस के साथ विवादों में थे और गरीब एक महीना पहले दोनों ने सहारनपुर में एक सजा कॉन्फ्रेंस करते हुए एक दूसरे को अपना जीवनसाथी भी माना था जबकि सुरेश राठौड़ पहले से ही शादीशुदा है।
पूर्व विधायक के इस कदम से पार्टी और सरकार दोनों की छवि को नुकसान पहुंचा था इसके बाद नाराज संगठन में पूर्व विधायक को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया और पूर्व विधायक ने जो जवाब संगठन को सौंपा है उसे संगठन संतुष्ट नहीं है जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए संगठन ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।