स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े जीत हासिल की है। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक बनाने और दोनों पारियों में सात विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

पांच टेस्ट मैच ऑन की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में शुरुआती तीन विकेट जल्दी खो जाने के बाद भारत में शानदार वापसी करते हुए पहले पारी में 445 रन बनाए। इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 319 रनों पर समेट दिया।

पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी लीड हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों के पास पूरा मौका था कि वह बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दे और इस मौके को भारतीय बल्लेबाजों ने हाथों से जाने नहीं दिया। टीम के ओपनर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाते हुए 214 रनों की पारी खेली।
यशस्वी जयसवाल के साथ शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। जबकी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज अहमद ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की लीड को 556 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनो का लक्ष्य दिया।
557 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत उम्मीद से भी ज्यादा खराब निकली। टीम के ओपनर बल्लेबाज और पहली पारी में 153 रनों की पारी खेलने वाले बेन डाकेट जल्द ही रन आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए और इंग्लैंड की पूरी टीम महज 39.4 ओवर में 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिससे टीम इंडिया को 434 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई जो भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इस शानदार जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी बना ली है।