देहरादून। कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लाम्बा गुरुवार सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अलका लाम्बा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस अलका लाम्बा ने देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
अलका लाम्बा ने प्रेस वार्ता करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान महिला उत्पीड़न के केसों में तेजी से इजाफा हुआ है फिर चाहे बात प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात की हो, मणिपुर की हो, हरियाणा की हो, उत्तराखंड में अंकित भंडारी मर्डर केस की हो या फिर देश के अन्य किसी राज्य की हो चारों तरफ महिला अपराध में तेजी से बढ़े है।
यही नहीं उन्होंने किसान आंदोलन पर भी मोदी सरकार को जमकर गहरा उन्होंने कहा कि आज देश का किसान एसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहा है जिसके लिए वह सड़कों पर है लेकिन मोदी सरकार अपने घमंड के कारण किसानों के ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के बम बरसा रही है। अलका लाम्बा ने संसद से विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। जबकि केंद्रीय एजेंटीयों के दुरुपयोग पर अलका लांबा ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके डरा, धमका रही है।
अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार दिनभर महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगी। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच बिंदुओं पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगी। इसके साथ ही महिला कांग्रेस आने वाले चुनाव में संगठन को किस तरह मजबूत करेगी उसको लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार देशभर में महिला अपराधों, किसान, बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी।
Hi there
I have just analyzed uttaranchaldiary.com for its SEO Trend and saw that your website could use a boost.
We will increase your ranks organically and safely, using only state of the art AI and whitehat methods, while providing monthly reports and outstanding support.
More info:
https://www.digital-x-press.com/unbeatable-seo/
Regards
Mike Forster
Digital X SEO Experts