देवभूमि पत्रकार यूनियन देहरादून इकाई के जिलाध्यक्ष बने हरीश खनेड़ा

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार संगठन देवभूमि पत्रकार यूनियन के नए प्रदेश मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें पत्रकार हरीश खनेड़ा को जिला अध्यक्ष चुना गया जबकि पत्रकार नवीन जोशी को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मंगलवार को देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) के प्रदेश मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर कार्यालय में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन के जिला देहरादून इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जनतंत्र टीवी के ब्यूरो हेड हरीश खनेड़ा को जिला अध्यक्ष और साप्ताहिक प्रभात चिंगारी के संपादक नवीन चंद्र जोशी को जिला महामंत्री बनाया गया। इसके साथ ही सांध्य दैनिक देवपथ के ब्यूरो रजत शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है।

बैठक प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह मनाने की रूपरेखा भी तय की गई। यूनियन द्वारा अपनी अंतिम मतदाता सूची भी प्रदेश महासचिव द्वारा सदन में प्रस्तुत की गई। इसके अलावा सर्वसम्मति से 23 जून को आम सभा बुलाने और द्विवार्षिक चुनाव संपन्न कराने पर भी निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद यूनियन द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए यूनियन के पत्रकार साथी रहे दिवंगत संजय भट्ट की पत्नी को पच्चीस हजार की आर्थिक मदद दी गई और पत्रकार कल्याण कोष से पांच लाख रुपए की सहायता राशि भी राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई।
कार्यकरैणी की बैठक में तेजराम सेमवाल, पंडित सुभाष चंद्र जोशी, विजय जायसवाल, डॉ.वी.डी.शर्मा, दीपक धीमान, शशिकांत मिश्रा, गोपाल सिंघल, राजेश भटनागर, सूर्य प्रकाश शर्मा, ऋतुराज गेरोला, मनमोहन बधानी, संदीप राणा, जी.एस.बब्बर, रजत शर्मा, नवीन जोशी, हरीश खनेडा, बॉबी गुप्ता और रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *