ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के हरदोई में चलाए जा रहे ढाबे की आड़ में एक छप्पर के नीचे अस्पताल चलाए जा रहा था जहां कैंसर के मरीज का इलाज हो रहा था। मौके पर पहुंची एडिशनल सीएमओ की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया है जबकि जिस व्यक्ति का इलाज चल रहा था जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछौना इलाके के कटियामऊ में फौजी ढाबे नाम से एक ढाबा चलाया जा रहा था जिसके ठीक पीछे एक छप्पर के नीचे फौजी अस्पताल भी बनाया गया था। शिकायत पर छापेमारी के लिए पहुंची एडिशनल सीएमओ की टीम ने अस्पताल कोशिश करते हुए वहां मौजूद एक मरीज को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
बताया जा रहा है कि जिस महिला का इलाज हो रहा था वह कैंसर की मरीज थी और हर महीने इलाज के लिए महिला से 30 हजार रुपए लिए जाते थे जबकि दवाई का खर्च अलग होता था। फिलहाल इस अवैध रूप से चलाए जा रहे अस्पताल में जिन लोगों का हाथ है उनकी तलाश की जा रही है सीएमओ का कहना है कि इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।