स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को शुरू हुए ICC T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। हालांकि पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 132 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज के लिए काफी मुश्किल जरूर बनाया लेकिन रोस्टेन चेज ने मुश्किल में फंसी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहें।
गुयाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पापुआ न्यू गिनी को न्योता दिया। जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम ने सीज बाऊ के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और अलजारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए जबकि अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, मोती, ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स 8 रन के टीम स्कोर पर बिना खाता खोले आउट हो गए इसके ब्रैंडन किंग की और निकोलस पूरन नेपाली को संभालने की कोशिश की दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद पापुआ न्यू गिनी के बॉलर वेस्टइंडीज पर हावी होते दिखाई दिए कप्तान असद वाला के दो विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 16 वें ओवर में 97 रन पर पांच विकेट हो गया। लेकिन विकेटों के इस पतझड़ में रोस्टन चेज ने एक छोर संभाले रखा और आंद्रे रसेल के साथ मिलकर टीम को 19 में ओवर में ही पांच विकेट से जीत दिला दी।