देहरादून। रविवार रात देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है दून पुलिस की स्पेशल टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान के जिला कोटपुतली तलवार गांव थाना बेहरोल से गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में शामिल एक और अभियुक्त अंकुश उर्फ गोलू को भी देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को देर रात देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक पर गोलीबारी को घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे एक व्यक्ति मौत हो गई थी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी।
घटना बात से ही स्थानीय लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और उनके घर के ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर सड़कों पर थे। मंगलवार सुबह दोपहर चौक पर स्थानीय लोगों ने अपनी मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन भी किया इसके कुछ घंटे बाद ही देहरादून पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान के जिला कोटपुतली से गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही देहरादून पुलिस को इस बात की भी शिकायत मिली है कि घटना के पीछे लिप्त एक और आरोपी देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज अपने अतिक्रमण करके अवैध संपत्ति बनाई है जिस पर पुलिस नगर निगम से समन्वय स्थापित कर रही है और अभियुक्तों की संपत्ति की पैमाईश भी कर ली गई है इसके बाद अगर कहीं अवैध रूप से संपत्ति कब्जाने की बात सामने आती है तो जल्द ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।