स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया विमेंस की टीम में बांग्लादेश विमेंस को 10 विकेटों से हराकर विमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। जो फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ खिताब के लिए आमने-सामने होगी। भारतीय महिला टीम की जीत में अहम भूमिका स्ट्राइक बॉलर रेणुका सिंह की रही जिन्होंने बांग्लादेश के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और मैन ऑफ़ द मैच अपने नाम किया।
बांग्लादेश विमेंस को भारी पड़ा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच में बांग्लादेश विमेंस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया की स्ट्राइक बॉलर रेणुका सिंह और राधा यादव की आक्रामक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम ने घुटने टेक दिए और बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 80 रन ही बन सकी। रेणुका सिंह ने चार ओवर में 10 रन लेकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को चलता किया। उनके साथ-साथ स्पिनर राधा यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर स्मृति मांधना और शैफाली वर्मा ने किया कमाल

बांग्लादेश विमेंस की टीम को 80 रनों पर रोकने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय महिला टीम के ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 83 रन बनाकर 10 मिनट से मैच अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 55 रन बनाए जबकि शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रही।