2025 चारधाम यात्रा में यात्रा मार्ग में भी हो सकेगा यात्रियों का पंजीकरण, यात्रियों को होगी सुविधा

देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों पर यात्रा के संचालन श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की आजीविका से संबंधित विषयों पर एक बैठक की जिसमें चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों होटल एसोसिएशन टूर ऑपरेटर ट्रांसपोर्टर और व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में चार धाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं भी साझा की। जिनको सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी हितधारकों को आश्वासन दिया।

बैठक में मौजूद सभी हितधारकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑफलाइन और स्पॉट पर करने का निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए कहा कि आगामी चार धाम यात्रा में जो श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं उनके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और यात्रा मार्ग के मुख्य पर पड़ावों पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के दौरान बैरीगेटिंग और चेकिंग की व्यवस्था की समीक्षा कर उसे न्यूनतम करने का भी फैसला किया है।

कपाट बंद होते ही 2025 की यात्रा की होंगी तैयारियां, 15 दिन में एक बैठक करेंगे गढ़वाल कमिश्नर

वहीं मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट वाहनों पर ग्रीन कार्ड फ्लिपकार्ट की अनिवार्यता का समाधान किया जाए। वही मुख्यमंत्री ने चार धाम के कपाट बंद होने के बाद चार धाम यात्रा 2025 की तैयारी करने के लिए यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी जनपदों के जिला अधिकारियों को स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए हैं। जिसे सभी स्टेकहोल्डर से प्राप्त सुझाव के आधार पर चार धाम यात्रा 2025 की तैयारी की जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर को भी यात्रा के संबंध में प्रत्येक 15 दिनों में बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

यमुनोत्री में हेली सेवा जल्द, रोपवे के काम में भी तेजी लाने के दिए निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यमुनोत्री धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत खरसाली से रोपवे के कार्य में तेजी लाई जाएगी उन्होंने कहा कि पालीगाढ़ से जानकीचट्टी तक चार धाम यात्रा मार्ग पर चोरी कारण के लिए मॉनिटरिंग कमेटी से भी क्लीयरेंस मिल गया है जिससे इसका कार्य जल्द ही संपन्न किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद सभी स्टेकहोल्डर्स से कहा की यात्रियों की सुविधा के लिए यमुनोत्री में जल्द हेली सेवा संचालित की जाएगी और गंगोत्री, यमुनोत्री और हनौल में महासू देवता का एक सर्किट बनाते हुए गंगा यमुना एक्सप्रेस के नाम से एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। वही इस बैठक में मौजूद सभी स्टेकहोल्डर ने बैठक के माध्यम से सबकी समस्या सुनते और उनका निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *