देहरादून। नैनीताल के एसपी प्रहलाद मीणा ने एक मामले में जिस तरह पत्रकारों का उत्पीड़न करते हुए उनको नोटिस जारी किए थे उस पर नाराज प्रदेश भर के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नैनीताल पुलिस को पत्रकारों से नोटिस वापस लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मीडिया के साथ बराबर संवाद किया जाए क्योंकि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मीडिया के द्वारा ही आम आदमी की बात सरकार तक पहुंचती है। इसीलिए जरूरी है कि मीडिया के साथ संवाद बना रहे। साथी मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में पत्रकारों के साथ कोई भी अधिकारी इस तरह का बर्ताव नहीं करेगा।