हरिद्वार। 1 सितंबर को हरिद्वार के व्यस्ततम क्षेत्र रानीपुर मोड़ के पास बालाजी ज्वैलर्स में हुई 5 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि डकैती से जुड़े दो आरोपी बाइक पर सवार होकर रविवार रात को हरिद्वार के बहादराबाद के रास्ते उत्तराखंड से बाहर जाने की फिराक में थे।
हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस को जिन आरोपियों की तलाश थी उनमें से दो आरोपियों के साथ बहादराबाद में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को तो मार गिराया है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पूरे जिले में की जा रही है।