स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर सीरीज हराकर भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की लेकिन उनके जश्न को रविचंद्रन अश्विन की शतकीय और रविंद्र जडेजा की 86 रनों की पारी ने फीका कर दिया। दोनों के बीच 195 रनों की अटूट साझेदारी हुई। दोनों स्पिन ऑल राउंडर की पारियों की बदौलत भारत में पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 बना लिए हैं।
रोहित, गिल और कोहली फ्लॉप, जयसवाल-पंत की कोशिश
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके बाद शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) रन बनाकर आउट हो गए। 34 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत और क्रीज पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ने टीम को उभरने की कोशिश जरूर की लेकिन 96 के टीम स्कोर पर ऋषभ पंत (39) के आउट होने के बाद 144 रनों के टीम स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (56) और केएल राहुल (16) रन बनाकर आउट हो गए।
मुश्किल हालात में फंसी टीम इंडिया को अश्विन-जडेजा ने संभाला
144 रनों के टीम स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर को बनाने में नाकाम रहेगी लेकिन बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारत के दो स्पिन ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दीवार बनकर खड़े हो गए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 195 रनों की अटूट साझेदारी हुई। इस साझेदारी में रविचंद्रन अश्विन ने 10 चौक और दो छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए।
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक था बांग्लादेश का दबदबा, बाद में हुआ भारत का पलटवार
चेन्नई में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया और लंच से पहले रोहित शर्मा शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट चटकाने के बाद लंच के बाद यशस्वी जयसवाल ऋषभ पंत और केएल राहुल का विकेट झटक कर भारत को संकट में डाल दिया। बांग्लादेश की तरफ से हसन मोहम्मद में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को 339 रनों तक पहुंचा दिया।