15 दिनों के लिए टली डॉक्टरों की हड़ताल, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

देहरादून। अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में तैनात सरकारी डॉक्टरों की 4 अक्टूबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल फिलहाल 15 दिनों के लिए टल गई है। यह फैसला प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने सचिव स्वास्थ्य के साथ मंगलवार को हुई वार्ता के बाद लिया है हालांकि 15 दिनों तक प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के तत्वाधान में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन हड़ताल से पहले ही 1 अक्टूबर को सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार के साथ संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की जिसमें सचिव स्वास्थ्य ने डॉक्टरों की 9 मांगों में से 8 को मान लिया है जिस पर संघ ने 4 अक्टूबर से होने वाली हड़ताल को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा का कहना है कि फिलहाल सचिव आर राजेश कुमार ने उनकी 9 सूत्रीय मांगों में से 8 को माना है लेकिन इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिसके लिए सरकार को 15 दोनों का समय दिया गया है और इन 15 दिनों में अगर कोई आदेश जारी नहीं किया जाता है तो 16 दिन से डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *