देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आर्थिकी और पारिस्थतिकी में संतुलन के लिए ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और इस कार्यक्रम के तहत राज्य में ईकोलॉजी और इकॉनामी में संतुलन के लिए नियोजन विभाग ने समुदाय सशक्तिकरण अभियान नवाचार,तकनीकि अभियान एवं वित्तीय स्वायत्तता और साक्षरता अभियान पर रणनीति बनाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सबको अपना विशेष योगदान देना है। राज्य सरकार द्वारा विकास के साथ ही पर्यावरण संतुलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की है कि ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम के अनुसार सभी विभाग तेजी से कार्य करेंगे।
पहले स्तम्भ समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत तीन सूत्र पारंपरिक प्रथाओं का पुनरावर्तन, उचित उपभोग हेतु व्यवहार परिवर्तन एवं युवाओं का कौशल उन्नयन है। दूसरे स्तम्भ नवाचार एवं तकनीकि अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन, तकनिकी आधारित त्वरित समाधान एवं सर्कुलर इकॉनमी का अंगीकरण है। तीसरे स्तम्भ वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन प्रैक्टिसेज का मानकीकरण, कार्बन क्रेडिट हेतु सहभागिता एवं सतत परियोजनाओं हेतु ब्रिज फंडिंग की रणनीति है।