देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने ’पैसेंजर्स टर्मिनल भवन’ का लोकार्पण और ’देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में यमुनोत्री, गौचर और जोशियाड़ा के लिए सहस्त्रधारा हेलापोर्ट से जल्द हेली सेवा शुरू करने की भी घोषणा की। जिनका संचालन उत्तराखण्ड एयर कनेक्टिविटी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उड़न खटोला योजना के तहत किया जायेगा।
सरकार का दावा है कि उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू की गई देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा से पर्यटन, आर्थिकी और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हमारी मातृशक्ति जो उत्पाद बना रही है उनको भी निश्चित ही इससे लाभ मिलेगा और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही हम सबके जीवन में एक बेहतर बदलाव लाने का काम भी यह सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि इस हेली सेवा से जागेश्वर धाम, चितई गोल्ज्यू का स्थान, कटारमल सूर्य मंदिर के लिए पर्यटक अब आसानी से अल्मोड़ा जा सकेंगे। अभी तक सड़क मार्ग से यह यात्रा थोड़ी लंबी होती थी लेकिन इस सेवा के प्रारंभ होने से अब लोगों को आसानी होगी।
सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का लोकार्पण
देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए जो नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन बनाया गया है उसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। जो प्रदेश में यात्रियों की निरन्तर बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। करीब 24 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तैयार इस भवन में लगभग 400 यात्रियों की बैठने की सुविधा है। लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया टर्मिनल प्रधानमंत्री की दीर्घकालिक सोच को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसका निर्माण प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और भारत सरकार के सहयोग से राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने कुशलता से किया है।