स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन शर्मा ग्रह और भारत की पहली पारी 46 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन ऋषभ पंत ने बनाए जबकि टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके साथ ही भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली पारी में तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया।
बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन
पहले दिन तीनों सेशन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन शुरू हुए इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया और टीम 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छु पाए। जबकि यशस्वी जयसवाल 13 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारने के बाद कीवी गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन, तेज गेंदबाजों के नाम सभी 10 विकेट
टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (5/15), विलियम ओ रोरूके (4/22) और टिम साऊदी (1/8) ने भारतीय बल्लेबाजी पर ऐसा अंकुश लगाया कि टीम के बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी कीवी गेंदबाजों के सवाल का जवाब नहीं दे सका और एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे।