स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 46 रनों पर समेटने के बाद पहली पारी में 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए है जिसके आधार पर न्यूजीलैंड को 134 रनों की बढ़त मिल गई है। न्यू की तरफ से ओपनर डेविड कन्वे ने शानदार 91 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुरू हुई तीन टेस्ट मैच सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इसके बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाज भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने असहज दिखाई दिए और 50 ओवरों के खेल में केवल 3 विकेट ही चटका सके।