नैनीताल/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन (22544) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के संचालन से उत्तराखंड के लोगों को दूसरे राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़ने में मदद मिलेगी और इन राज्यों से आवाजाही के चलते पर्यटन और व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुदीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, वडोदरा सूरत जैसे रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों को यात्रा करने का आसानी से विकल्प मिलेगा। इस रेल सेवा के संचालन से कुमाऊं क्षेत्र के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के दर्शनार्थियों व पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा।