स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी गेंदबाजी के दम पर 36 साल बाद इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मैच में आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन शुरू हुए टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था वह टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को मौका मिल गया की पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाकर भारत पर दबाव डाला जाए और हुआ भी वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 402 रन बना दिए और भारत को 356 रनों की बड़ी लीड दी।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने न्यू को मुंहतोड़ जवाब दिया और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाए जबकि टीम में शुभमन गिल की जगह शामिल हुए सरफराज खान ने दूसरी पारी में शानदार 150 रनों की पारी खेली। हालांकि सरफराज खान और ऋषभ पंत फ्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था की टीम इंडिया 200 से ज्यादा रनों की लीड करके न्यूजीलैंड को बैक फुट पर ले जाएगी लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर कमल का प्रदर्शन किया और निचले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके टीम इंडिया को 462 रनों के स्कोर पर रोक दिया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 106 रनों का मामूली सा लक्ष्य दिया।
चौथी पारी में 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मैच के चौथे दिन केवल चार बाल ही खेल पाई लेकिन पांचवें और अंतिम दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लेथम दिन की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज डेविड कॉन्वे भी 17 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। हालांकि इसके बाद फ्रिज पर उतरे विल यंग (48) और रचिन रविंद्र (39) ने संभाल कर खेलना शुरू किया और न्यूजीलैंड की टीम को 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीत दिला दी।