पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 12 साल बाद होम सीरीज हारी

स्पोर्ट्स डेस्क। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन भारत को 113 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। जबकि भारत के लिए पिछले 12 सालों में यह पहली सीरीज हार है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लेट हमने दूसरी पारी में शानदार 86 रन बनाए जबकि स्पिनर मिचेल सेंटनर ने सात बल्लेबाजों को करके मैच विनिंग प्रदर्शन किया।

पुणे के MCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर के शानदार गेंदबाजी की बदौलत तीसरे दिन भारत को 113 रनों की करारी शिकायत दी है। मिचेल सेंटनर ने 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली समेत भारत के सात बल्लेबाजों को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *