कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री से की जल्द निकाय और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

देहरादून। प्रदेश में पिछले 10 महीनों से लंबित निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। शनिवार को हुई इस मुलाकात में राजीव महर्षि ने लोकतंत्र के स्तंभ निकाय चुनाव के अलावा प्रदेश के विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव भी जल्द कराने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्योति पर्व और राज्य स्थापना दिवस की भी अग्रिम बधाई दी।

मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस मुख्य मीडिया समन्वयक और प्रदेश मीडिया प्रभारी के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता ने प्रदेश में पिछले 10 महीनों से ज्यादा समय से लंबित निकाय चुनावों को लेकर जल्द फैसला लेने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री से कहा कि निकाय चुनाव लोकतंत्र का एक स्तंभ है और निकाय चुनाव ना होने से जनता का लोकतंत्र में विश्वास कम हो रहा है इसलिए निकाय चुनाव कराने की दिशा में सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने लोकतंत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन चुनाव की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक चुनाव होने के संबंध स्थिति स्पष्ट नहीं है जबकि अब तक चुनाव हो जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पहली पाठशाला छात्र संघ चुनाव हैं लेकिन छात्रसंघ चुनाव के संबंध में छात्रों के बीच आपके स्वभाव के विपरीत मैसेज जा रहा है इसीलिए जल्द छात्र संघ चुनाव पर कोई सकारात्मक फैसला लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *