स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें की सरजमीं पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच T20 मैच सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार पलटवार करते हुए भारत को तीन विकेट से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। हालांकि मैच के बीच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत लो स्कोरिंग मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन क्रीज पर मौजूद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स से शारदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।
दक्षिण अफ्रीका के केबेरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क में खेले गए दूसरे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और शुरुआत से ही भारत पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हावी रहे। पिछले T20 मैच में शतक जमाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले ही ओवर में मैक्रो येनसन ने आउट कर दिया और इसके बाद ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव चार-चार दिन बनाकर पेवेलियन लौट गए इसके बाद पूरी भारतीय टीम को संभालने का मौका नहीं मिला बालाजी हार्दिक पांड्या ने टीम को सम्मानित पहुंचने की पूरी कोशिश की और 39 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट स्कोर पर गिरा इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को बैक फुट पर धकेल दिया लेकिन क्रीज पर डटे ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर पर जमे रहे और 47 रनों की पारी खेलकर 3 विकेट से अपनी टीम को जीत दिला दी। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।