हरिद्वार। हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है। गिरफ्तार अभियुक्त से हुई पूछताछ में बिजनौर भीम आर्मी के एक बड़े नेता राहुल चौधरी का भी नाम सामने आया है जिसने स्मैक की इस खेप को देहरादून पहुंचाने का जिम्मा गिरफ्तार अभियुक्त को दिया था।
देवभूमि को ड्रग फ्री बनाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चंडीघाट चौकी पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध को रोका और उसकी चेकिंग करने लगे इसके बाद पुलिस को अभियुक्त के पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस में अभियुक्त शांतनु कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली नगीना बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे ये स्मैक नगीना क्षेत्र के भीम आर्मी से जुड़े नेता राहुल चौधरी ने देहरादून पहुंचाने के लिए दी थी। उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए पुलिस प्रदेश भर में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिसमें रोजाना कई नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं उनके पास से बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद की जा रही है।