हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण तय होने के बाद प्रदेश के सभी निकायों में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। आरक्षण के अनुसार हरिद्वार की मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है जिसके बाद कांग्रेस ओबीसी वर्ग के नेताओं ने ज्वालापुर के धीरवाली में स्थानीय लोगों और निवर्तमान पार्षदों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में मौजूद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी होने की मांग उठाई और सभी ने एकमत होकर कांग्रेस के युवा नेता वरुण बालियान के परिवार के सदस्य को टिकट देने पर सहमति जताई। इस दौरान पूर्व विधायक अमरीश कुमार की धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के विकास के लिए मेयर भी ज्वालापुर क्षेत्र से होना चाहिए। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरेशी और हाजी इरफान ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को समर्थन देने का भरोसा दिया।
वहीं वरुण बालियान ने स्थानीय लोगों की सहमति पर कहा कि अगर संगठन अवसर देगा तो संगठन को निराश नहीं किया जाएगा और जिसको भी संगठन प्रत्याशी बनाएगा उसको पूरा समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर तोड़ रही है और युवाओं में नशाखोरी बढ़ रही है जिस पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही। जिसका जवाब जनता को अपने वोट के जरिए देना होगा।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद जफर अब्बासी, पूर्व पार्षद सुभान कुरेशी, पार्षद सद्दीक गाड़ा, पार्षद तासीन अंसारी, पार्षद मन्नू रियाज, पार्षद पुनीत कुमार, पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, शौकत, इरफान कुरेशी,संदीप शर्मा, भूपेंद्र वशिष्ठ, दर्शन सिंह,मेहंदी राम, नूर आलम, अहसान अंसारी, बिजेंद्र पंवार,अनिल सैनी, कुलदीप सैनी, मोहित चौधरी, नाहिद कुरेशी, सन्नी शर्मा, रेखा गुप्ता, भरत कुमार, सुनील चौधरी, अकरम शाह, जावेद खान, यशपाल सिंह, विकास सिंह, प्रहलाद चौहान, सरफराज अंसारी, हरजीत सिंह, सगीर अंसारी, इकबाल अहमद, अज्जू, राजू, अनिल सैनी, विंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, आदि बैठक में उपस्थित रहे।