सिडनी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का कंगारुओं को करारा जवाब, 181 पर ऑल आउट ऑस्ट्रेलिया

स्पोर्ट्स डेस्क। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन ने टेस्ट मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी 185 रनों की पहली पारी के जवाब ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ऑल आउट करके चार रनों की मनोवैज्ञानिक लीड हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन-तीन विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी टेस्ट के पहले दिन 185 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार बाजी करते हुए भारत को वापसी कराई है। भारतीय तेज गेंदबाजों में टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को चाय तक 181 रनों पर समेट कर अपनी टीम को चार रनों की मनोवैज्ञानिक लीड दिला दी। भारतीय तेज गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन से सिडनी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है जो चार पारियों में नहीं बल्कि वनडे मैच की दो पारियों में तब्दील हो गया है।

वहीं भारत ने चाय कल के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है और पहले ही ओवर में ओपनर यशस्वी जयसवाल ने एक सकारात्मक शुरुआत करते हुए मिचेल स्टार्क को 4 चौके लगाकर बता दिया है कि भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने के मूड में है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 ओवर बाद 16 रन हो गया है जबकि भारत ने अभी कोई विकेट नहीं खोया है वहीं भारत की लीड 20 रनों की हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *