स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई में शनिवार को बीसीसीआई ने नमन अवार्ड कार्यक्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जबकि जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को भी साल का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर चुना गया वहीं बीसीसीआई ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए नमन अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें उत्तराखंड के लक्ष्य रायचंदानी को भी नमन अवार्ड दिया गया।
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और ऑल टाइम फेवरेट सचिन रमेश तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम में दशकों तक एक छत्र राज करने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर को उनके बेहतरीन करियर के लिए कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में दिया इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों ने सचिन तेंदुलकर का खड़े होकर स्वागत किया।
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई का सम्मान
भारतीय टीम के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया भर के बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाली घातक गेंदबाजी करने के लिए उन्हें साल 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मानते हुए बीसीसीआई ने उन्हें पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जबकि हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबको अपने संन्यास से चौंकाने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई ने स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को मैंस कैटेगरी में बेहतरीन डेब्यू करने वाला खिलाड़ी चुना गया।
महिला क्रिकेटरों में स्मृति मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन, दीप्ति शर्मा के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया जबकि महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम के लिए आउटस्टैंडिंग डेब्यू करने वाली आशा शोभना को भी बीसीसीआई ने सम्मानित किया।
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, टीम और अंपायर को भी सम्मान
भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई हर साल नमन अवार्ड में सम्मानित करती है और इस साल भी बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में अपने राज्यों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया इसके अलावा बीसीसीआई ने मुंबई क्रिकेट टीम को घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में अक्षय तोतरे की अंपायरिंग को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान:-
लाला अमरनाथ अवार्ड :-
शशांक सिंह और तनुष कोटियान।
माधवराव सिंधिया अवार्ड:-
तनय त्यागराजन, आर साईं किशोर, अग्नि चोपड़ा और रिकी भुई।
एम ए चिदंबरम अवॉर्ड:-
नेज़ेखो रुप्रेय, पी विद्युत, हेम छेत्री, अनीश के वी, विष्णु भारद्वाज और काव्य तेवतिया।
जगमोहन डालमिया अवार्ड:-
ईश्वरी अवसरे, प्रिया मिश्रा, एच जगन्नाथन और लक्ष्य राय चंदानी।