देहरादून। उत्तराखंड पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजना ऑन को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है जिन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन, निरीक्षण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और पशुपालकों के सामने आने वाली समस्याओं के निवारण को सुनिश्चित करने के लिए महीने में एक बार समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं…
पशुपालन विभाग के जिन 9 अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है उनमें डॉ बी सी कर्नाटक को पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है, डॉ नीरज सिंघल को हरिद्वार और देहरादून, डॉ राकेश नेगी को ऊधम सिंह नगर, डॉ शरद कुमार भंडारी को चंपावत, डॉ प्रेम सागर भंडारी को पिथौरागढ़, देवेंद्र शर्मा को अल्मोड़ा और बागेश्वर, डॉ रमेश सिंह नितवाल को नैनीताल, डॉ सुनील कुमार बिंजोला को चमोली और रुद्रप्रयाग जबकि डॉक्टर सुनील कुमार अवस्थी को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है….
प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के बाद विभाग ने सभी 9 अधिकारियों को जनपद वार जिम्मेदारी देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं पशुपालन विभाग ने प्रदेश के हर लाभार्थी तक पशुपालन विभाग की योजनाओं को पहुंचाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है जिससे प्रदेश के पशुपालकों को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।