IPL 2024 में इन खिलाड़ियों की लगेगी मंडी, 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है जिसकी सूची सभी टीमों को रविवार शाम 5 बजे तक देनी थी इसके साथ ही अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए रिलीज हुए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुबई में 19 दिसंबर को किया जाएगा। जबकि ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए ट्रेड विंडो ऑप्शन भी खुला हुआ है जिसके तहत अब तक कई खिलाड़ियों को टीम में आपस में ट्रेड कर चुकी है जिनमे लखनऊ सुपर जॉइंट के कप्तान केएल राहुल कि घर वापसी हुई है जो अब पंजाब किंग्स 11 के लिए खेलते नजर आएंगे इसके अलावा मयंक डागर आवेश खान शाहबाज अहमद को भी ट्रेड विंडो के तहत ट्रेड कर लिया गया है।

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों ने इन खिलाड़ियों को रिलीज ऑक्शन के लिए रिलीज किया है


1- चेन्नई सुपर किंग्स।


बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रीटोरियस, शुभ्रांशु सेनापति, भगत वर्मा, आकाश सिंह, सीसांडा मगाला और कायल जेमिसन।


2- किंग्स इलेवन पंजाब।


भानुका राजापक्षा, मोहित राठी, बलतेज डांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान।


3- दिल्ली कैपिटल्स।


रिले रासो, चेतन साकरीया, रोवमेन पावेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिप्पल पटेल, सरफराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग।


4- कोलकाता नाइट राइडर्स।


टीम सऊदी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, नारायण जगदीशन, डेविड वीजे, आर्य देसाई, शाकिब अल हसन और जॉनसन चार्ल्स।


5- मुंबई इंडियन्स।


मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टेन स्टब्स, डूआन यानसेन, जे रिचर्डसन, राइली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वारियर।


6- सनराइजर्स हैदराबाद।


हैरी ब्रुक, आदिल रशीद, अकील हुसैन, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी और विव्रांत शर्मा।


7- गुजरात टाइटंस।


यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ, अलजारी जोसेफ और दशुन शनाका।


8- राजस्थान रॉयल्स।


जोए रूट, अब्दुल बशीथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबे मकोए, मुर्गन अश्विन, के सी करिअप्पा और के एम आसिफ।


9- लखनऊ सुपरजाइंट्स।


जयदेव उनादकट, डेनियल सम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करन शर्मा, अर्पित गलेरिया, सूर्यांश रोडगे और करुण नायर।


10- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

वानिंदू हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हाजलेवुड, फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *