डोईवाला/देहरादून। गुरुवार को राजधानी देहरादून से सटे डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसके जरिए कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के साथ और उन्हें आवश्यक जानकारियां भी दी जा सकें। वहीं प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।
प्रशिक्षण के दौरान टोल कर्मियों को जॉब ओरिएंटेशन, सॉफ्ट स्किल्स, बेसिक लाइफ सपोर्ट, लंग हेल्थ, और ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का संचालन डॉ. सौरभ और डॉ. अदिति द्वारा किया गया जिन्होंने प्रतिभागियों को कार्यस्थल पर सजगता, त्वरित निर्णय क्षमता और बेहतर संवाद कौशल पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया।
NHAI की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थाना डोईवाला के प्रभारी शीशपाल राणा, प्रभारी निरीक्षक ने टोल कर्मियों को सुरक्षा, अनुशासन और यात्रियों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में HLL HLFPPT संस्था से मुकेश नौटियाल ने भी भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता विषयों पर जानकारी प्रदान की।