उफनते किरोड़ा नाले में बाइक समेत बहा युवक, एसडीआरएफ और पुलिस ने बचाई जान

टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक युवक ने बरसाती नाले की भयावहता को नजरअंदाज करते हुए उफनते किरोड़ा नाले को बाइक से पार करने की कोशिश की और तेज बहाव में फस गया। SDRF और पुलिस की सतर्कता ने समय रहते जान बचा ली, अन्यथा यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।

घटना में खटीमा निवासी तस्लीम पुत्र लईक अपने दोस्तों के साथ टनकपुर क्षेत्र में घूमने आया था। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर था, बावजूद इसके युवक ने चेतावनियों की अवहेलना कर बाइक से पार करने का दुस्साहस किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि वह तेज धार में बाइक बह गयी और वह बीचोंबीच फस गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कोतवाल चैतन रावत को दी, जिसके बाद SDRF और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसकी बाइक बहाव में बह गई।रेस्क्यू के दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति भी उसी क्षेत्र में फंसा मिला, जिसे भी टीम ने सतर्कता से सुरक्षित निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *