उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पीएम की पहल पर बनी “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता”

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिये राज्य में बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिये उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” का आयोजन किया गया। यह आयोजन 23 मार्च, 2025 से 23 मई, 2025 तक आयोजित किया गया था।

इस संबंध में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने 6 मार्च 2025 को उत्तराखण्ड में शीतकालीन प्रवास के दौरान कंटेंट क्रिएशन पर जोर देने का आह्वान किया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में राज्य की संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य में बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को आमंत्रित करते हुए “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” आयोजित की गई।

बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा काफी उत्साह दिखाया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 110 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। जिनमें 56 रील्स की और 54 शार्ट फिल्म की श्रेणी में हैं। प्रतियोगिता में प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण एवं विजेता प्रतिभागियों के चयन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी/महानिदेशक सूचना की अध्यक्षता में निर्णायक मण्डल समिति का गठन किया गया है। इस समिति में एफ.टी.आई. एवं पर्यटन विभाग से विषय विशेषज्ञों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस समिति की बैठक 26 जून, 2025 को आहूत की गई है।

प्रतियोगिता में मुख्यतः 08 श्रेणी (कैटेगरी) के तहत 01 मिनट तक रील और 05 मिनट तक की शार्ट फिल्मों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे और प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रूपए के दो-दो पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इन श्रेणियों में मांगी गई हैं प्रविष्टियां

1. उत्तराखण्डी पारंपरिक खानपान।

2. उत्तराखण्ड होमस्टे।

3. उत्तराखण्ड में बारहमासी पर्यटन।

4. उत्तराखण्ड में अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर एवं तीर्थाटन।

5. उत्तराखण्ड आयुष एवं वेलनेस।

6. उत्तराखण्ड अनछुए मनोरम पर्यटन स्थल।

7. उत्तराखण्ड साहसिक पर्यटन स्थल (अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध)।

8. उत्तराखण्ड वैडिंग डेस्टिनेशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *