स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम की जीत के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में रोमांच और भी ज्यादा हो गया है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे जिन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन और दूसरी पारी में शतक लगाते हुए 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान ने संभाला
तेंदुलकर एंडरसन 5 टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे टेस्ट में 1-0 से पिछड़ी भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल जब टॉस हारे तो किसी ने सोचा नहीं था कि मैच का नतीजा ऐसा होगा इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को नौवें ओवर में 15 रन के टीम स्कोर पर आउट करके अच्छी शुरुआत की जबकि दूसरा भारतीय विकेट 95 रनों के टीम स्कोर पर गिरा इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे और टीम का स्कोर 211 रनों पर पांच विकेट हो गया लेकिन इसके बाद कप्तान शुभ मंगल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच 203 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख भारत की तरफ काफी हद तक मोड़ दिया।
इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और आकाशदीप
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों का सामना मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की आग उगलती गेंदों से हुआ और दोनों गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम का पहली पारी में स्कोर 85 रन पर पांच विकेट हो गया लेकिन इसके बाद हैरी ब्रुक (158) और जेमी स्मिथ (184) के बीच रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन यह साझेदारी भारत को बड़ी लीड लेने से नहीं रोक पाई और इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यानी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 180 रनों की बड़ी लीड मिली।
दूसरी पारी में कप्तान गिल ने शतक लगाकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया
180 रनों की लीड लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए होती भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने तेज शुरुआत की और आठवें ओवर में ही 50 रन बोर्ड पर लगा दिए लेकिन रनों की जल्दबाजी में एक बार फिर टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे और ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम इंडिया को फ्रंट से लीड किया और 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल कर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का असंभव सा स्कोर दे दिया जबकि भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए मात्र 10 विकेटों की जरूरत थी।
ड्रॉ की तरफ जा रहे टेस्ट मैच को आकाशदीप के पंजे ने भारत की झोली में डाला
इंग्लैंड के बर्मिंघम सिटी के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 608 रन बने थे जो की असंभव सा लक्ष्य था और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लीड्स में जिस तरह बल्लेबाजी की थी उसे देखकर यह लग रहा था कि इंग्लैंड के बल्लेबाज इस टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से नहीं बल्कि ड्रा करने के इरादे से खेलेंगे लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप के मन में शायद अंग्रेजों से लगान वसूलने की पूरी तैयारी थी आकाशदीप ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड टीम पर ऐसा पंजा मारा की पूरी टीम 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और दूसरा टेस्ट 336 रनों से हार गई।