देहरादून। शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि साल 2024 की शुरुआत परेशानी भारी होने वाली है दरअसल नए साल के पहले ही दिन ट्रांसपोर्टर की हड़ताल ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया क्योंकि नव वर्ष पर हर साल लोग घरों से बाहर निकाल कर घूमने के लिए जाते हैं जिसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है लेकिन केंद्र द्वारा लाए गए हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में कैरिज ट्रांसपोर्ट की तीन दिनों की हड़ताल के पहले दिन हड़ताल का असर पूरे देश में देखने को मिला।

नए साल के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने घरों से घूमने के लिए निकल ही थे कि उन्हें परेशान होकर वापस घर लौटना पड़ा जबकि जो यात्री ट्रेन का सफर करके एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा दिन भर सड़कों पर पैदल चलते लोग दिखाई दिए। जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के लिए नया कानून बनाया है जिसके तहत बस और ट्रक से एक्सीडेंट होने पर चालक पर 10 साल की सजा के साथ 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जबकि ट्रक और बस चालको की दलील है कि इस कानून के चलते चालकों के परिवारों के सामने आर्थिक संकट होगा। इसीलिए केंद्र सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए। जिसकी मांग के लिए सभी बस और ट्रक चालकों ने तीन दिनों की देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया था जिसका देश भर में असर देखने को मिला यही नहीं ट्रक और बस चालकों के साथ-साथ टैक्सी टेंपो और ई-रिक्शा जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी हड़ताल पर रहे।
साल के पहले दिन की शुरुआत में कई लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वही अभी भी लोगों की दिक्कत काम नहीं हुई है क्योंकि मंगलवार और बुधवार को भी ट्रांसपोर्टर की हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को हुई लोगों की परेशानी भरी खबरे को ध्यान में रखकर अगर सरकार ट्रांसपोर्टर के साथ बातचीत करके बीच का रास्ता निकलती है तो आने वाले दो दिनों में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार को कोई ना कोई रास्ता जरुर निकालना होगा।