साढ़े 4 सेशन और 642 गेंद में जीता भारत, सीरीज 1-1 से ड्रा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी केपटाउन टेस्ट मैच महज साढ़े 4 सेशन में ही समाप्त हो गया। जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। जब से टेस्ट क्रिकेट शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक ऐसा टेस्ट मैच देखने को मिला जिसमें कई ऐसे रिकॉर्ड कायम हुई जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हुआ। इसके साथ ही यह टेस्ट मैच महज 642 गेंद ही चला जो जिसने 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा जो 656 गेंद ही चला था।

सौजन्य BCCI.TV

केपटाउन टेस्ट की मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई दो टेस्ट मातु की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। इसके बाद दोनों टीम में केपटाउन पहुंची जहां सीरीज का दूसरा मैच होना था। केप टाउन टेस्ट में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो लगा की दक्षिण अफ्रीका टीम बड़ा स्कोर बनाकर भारत को दबाव में लाने की कोशिश करेगी लेकिन इस टेस्ट के शुरुआती सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत पहले ही सेशन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को महज 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में महज 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि टीम के साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 11 गेंद में 153 रन पर ही गंवा दिए आख़िरी 6 विकेट

सौजन्य BCCI.TV

मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सस्ते में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 39 और 36 रन के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर का शिकार बने। सबसे बड़ा कॉलेप्स भारतीय बल्लेबाजी में 153 के स्कोर पर हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 153 के स्कोर पर जब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाया तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इसी स्कोर पर टीम ऑल आउट हो जाएगी। भारतीय टीम की पहली पारी के 34 में और 35 में ओवर में लूंगी एंगिडी और कागिसो रबाडा ने महज 11 गेंद में भारत के 6 विकेट लेकर सभी को हैरत में डाल दिया, और बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही भारत की पहली पारी को 153 रनों पर समेट दिया।

2011 के बाद फिर पहले दिन गिरे 23 विकेट

केप टाउन टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 23 विकेट गिरे। जो इस मैदान पर 2011 के बाद फिर हुआ है इससे पहले साल 2011 में ही इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 1 दिन में 23 विकेट गिरे थे।

दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाजों का रहा दबदबा पहले सेशन में ही गिरे दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट

सौजन्य BCCI.TV

पहले दिन के खेल के आखिरी सेशन में दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीन विकेट गंवाने के बाद दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने लंच तक अपने सभी 7 विकेट खो दिए। जबकि टीम के पास सिर्फ 78 रनों की लीड थी।

भारत को केप टाउन टेस्ट जीतने के लिए मिला 79 रनों का लक्ष्य

सौजन्य BCCI.TV

दक्षिण अफ्रीका की टीम के दिए 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने लंच के बाद 12 ओवर बल्लेबाजी करके 80 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज को ड्रा करा दिया। इस ड्रॉ के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतने का सपना सपना ही रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *