हरिद्वार। सोमवार को भगवानपुर, रुड़की और लक्सर में धरना प्रदर्शन करने के बाद देवभूमि मुकबधिर एसोसिएशन के बैनर तले हजारों की संख्या में हरिद्वार में मुकबधिरो और दिव्यांगजनों ने राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। दिव्यांगों और मुख बधिरों ने सरकार पर खुद की अनदेखी का आरोप लगाते हुए रैली निकालकर तहसीलदार और एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पिछले दिनों देवभूमि मुकबधिर एसोसिएशन ने चरणबद्ध तरीके से हरिद्वार के भगवानपुर रुड़की और लक्सर में राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को हरिद्वार में प्रदर्शन करते हुए सरकार से मुकबधिरों के लिए हर सरकारी विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति, पेंशन को बढ़ाकर 10 हज़ार करने दिव्यांगों को निशुल्क बिजली प्रदान करने, आवास और कृषि कार्य हेतु पट्टे आवंटित करने के साथ-साथ दिव्यांगो के लिए नगर निकाय से लोकसभा तक सीटों को आरक्षित करने और बैकलॉग भर्तीयों को जल्द कराने की मांग की है।
देवभूमि मुकबधिर संगठन के साथ दिव्यंग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांगों को ध्यान में नहीं रखकर सरकार जल्द कोई फैसला नहीं लेती तो देहरादून में प्रदेश भर से दिव्यांग और मुकबधिर देहरादून कूच करेंगे।