हरिद्वार। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश और मानस मंदिर की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड के हिंदू संगठन भी उत्तराखंड में 22 जनवरी को मांस और मदिरा की दुकानों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। जिस पर राज्य सरकार ने 22 जनवरी को मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं हालांकि मार्क्स की बिक्री पर रोक रहेगी या नहीं इस पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ साथ उत्तराखंड और बाकी राज्यों में भव्य आयोजन प्रस्तावित है। धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू संगठन सुबह से ही कई बड़े आयोजन करने वाले हैं। घर घर जाकर अक्षय वितरण कार्यक्रम कर रहे हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष ने सभी तैयारी के बीच सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन देकर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड हरिद्वार जिले में मांस और मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

हिंदू संगठनों की मांग पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मदिरा की दुकानों को 22 जनवरी के दिन बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं हालांकि अभी मांस की दुकान बंद रहेगी या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं आया है लेकिन हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि इस दिन मांस की दुकानों को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इस मौके पर कमल उलियान प्रखंड उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के साथ अमित कुमार मुल्तानिया जिला सह संयोजक बजरंग दल, अमन प्रखंड उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, सविन चौधरी प्रखंड बलोपसना प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, दिग्विजय सिंह प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, मुकेश कुमार वर्मा प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद, आशीष कार्यकर्ता बजरंग दल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में अक्षय वितरण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया और 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की भी अपील की। वहीं बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मिलकर ज्वालापुर स्थित राम चौक पर भव्य आयोजन भी करने जा रहे हैं।