कुमाऊं की 12 आईटीआई में विभागीय मंत्री सौरव बहुगुणा ने किया अनुदेशकों और प्रशिक्षणार्थियों से संवाद

सितारगंज। सोमवार को प्रदेश के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कुमाऊं जिले की 12 आईटीआई के छात्रों से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से संवाद किया इस दौरान आईटीआई में मशीनों और स्टाफ की कमी की शिकायतों को सुनने के बाद विभागीय मंत्री ने इसे जल्द दूर करने के भी निर्देश दिए।

उत्तराखंड में राज्य सरकार आईटीआई को आधुनिक बनाने के लिए योजनाओं पर तेजी से कम कर रही है। सोमवार को सितारगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज खटीमा के छात्रों से ऑफलाइन संवाद किया। जबकि काशीपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, कांडा, बेतालघाट और बाजपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों और अनुदेशकों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान विभागीय मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए लाइट ब्लू कलर की ड्रेस को फाइनल किया गया है।

संवाद कार्यकम में निदेशक संजय कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक आर० एस० मर्तोलिया व नोडल प्रधानाचार्य काशीपुर जे०पी० टम्टा व प्रधानाचार्य इतिका त्यागी व कार्यदेशक सितारगंज भूपेन्द्र सिंह रावत और अन्य स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने विभागीय मंत्री से लाइब्रेरी और हॉस्टल, और जिला खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता आयोजित करने की मांग की। जबकि विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा को कई संस्थानों में अनुदेशकों की कमी की भी जानकारी दी गई।

इस संवाद कार्यक्रम के जरिए विभागीय मंत्री को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में टूल इक्विपमेंट और मशीनों की कमी के बारे में भी जानकारी मिली। जिसे दूर के लिए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बाजपुर, काशीपुर, और दिनेशपुर में UKWDP योजना के अन्तर्गत मशीनों और टूल्स कमी को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जबकि अनुदेशकों की कमी पर विभागीय मंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की चावन में ड्यूटी लगने के कारण प्रशिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है ऐसे में अनुदेशकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *