नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में पिथौरागढ़-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर एक अनियंत्रित बस के सड़क पर पलटने की खबर है जिसमें करीब 22 यात्री सवार बताए जा रहे हैं ये हादसा करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ जब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर कुमाऊं ट्रेडर्स ऑनर्स यूनियन की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए।
ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी नहीं तो ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था। इस हादसे में बस में सवार 22 सवारी में से कुछ सवारियों को हल्की चोट आई थी जिन्हें स्थानीय लोगों और राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां फर्स्ट एड मिलने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।