72 घंटे में नशा तस्करों पर एक्शन, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का नगर अध्यक्ष भी गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक ड्रग फ्री देवभूमि के सपने को साकार करने के लिए लिए चलाई जा रही मुहिम के चलते पिछले 72 घंटो में राजधानी देहरादून पुलिस ने हरिद्वार सीमा और थाना नेहरू कॉलोनी से 78 किलो गांजे की की खेप के साथ 1 गिरोह के 6 सदस्यों और 1 अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से युवा नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन का बोर्ड लगी इयॉन कार, बिना नंबर प्लेट की क्रेटा कार और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस की मानें तो थाना रायवाला पुलिस ने जिस गिरोह को गिरफ्तार किया है उसका सरगना नशे की तस्करी के लिए युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का बोर्ड लगी गाड़ी का इस्तेमाल नशा तस्करी में करता था।

19 दिसंबर को राजधानी देहरादून के हरिद्वार सीमा से सटे रायवाला में मुखबिर की सूचना के आधार पर अलर्ट हुई पुलिस ने हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की तो पुलिस को एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए दरअसल इस कार से पुलिस ने 58 किलो गांजा बरामद किया है जिसे देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने गांजे के साथ पांच एक महिला समेत पांच आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि उनका मुख्य सरगना दूसरी गाड़ी में था जो फरार हो गया है इसके बाद पुलिस ने मुख्य सरगना की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार 20 दिसंबर को गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जिसकी गाड़ी पर युवा नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का बोर्ड लगा था। पुलिस की माने तो आरोपी सरगना पुलिस से बचने के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल करता था।

इसके साथ ही राजधानी देहरादून की थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक अन्य आरोपी को स्कूटी पर 10.094 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही स्कूटी को भी सीज कर दिया है। पिछले 72 घंटे में राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्र से 68 किलो से ज्यादा गांजे की बारामदगी के साथ-साथ एक महिला सेमत 7 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *