वनाग्नि में लापरवाही के चलते छोटे कर्मचारियों पर कारवाई, उच्चाधिकारियों को क्लीनचिट?

देहरादून। उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में लगी भीषण आग को नियंत्रित करने में जुटे वन विभाग पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए बुधवार को 17 वन कर्मचारियों पर करवाई की है। हालांकि सरकार का एक्शन केवल छोटे कर्मचारियों तक ही सीमित रहा है जबकि उच्चाधिकारियों को सीधे तौर पर कार्रवाई न होना मतलब उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।

पिछले 1 महीने से जंगलों की आग से बेहाल उत्तराखंड में आखिरकार सरकार ने पहली बार कोई ठोस कदम उठाते हुए वन विभाग के 17 कर्मचारियों पर निलंबन और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। जिसमें 4 वन दरोगा, 4 वन आरक्षी, एक कनिष्क सहायक और एक वाहन चालक को निलंबित किया गया है इसके अलावा एक वन क्षेत्राधिकारी 2 दरोगा और 2 वन आरक्षी को मुख्यालय अटैच किया गया है जबकि दो वन क्षेत्राधिकारी यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

वन विभाग के लाख दावों के बीच पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 40 नई वनाग्नि की घटनाएं हुई है जिसमें 69.73 हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। जिससे इस साल फायर सीजन में हुई घटनाओं का आंकड़ा बढ़कर 1038 तक पहुंच गया है। जिसमें 1385 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल आग की भेंट चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *